दिल्ली-NCR में दिवाली की रौनक के बीच एनएच-24 पर भारी जाम!

जानकारी क मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग-24 (NH-24) पर गाजीपुर बॉर्डर के पास रविवार को दिनभर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। दिल्ली की ओर जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक रेंग-रेंग कर आगे बढ़ता दिखा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
delhi ncr

delhi ncr

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिवाली सीजन में खरीदारी और यात्राओं की चहल-पहल के बीच दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख मार्गों पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है। जानकारी क मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग-24 (NH-24) पर गाजीपुर बॉर्डर के पास रविवार को दिनभर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। दिल्ली की ओर जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक रेंग-रेंग कर आगे बढ़ता दिखा।

लोगों के अनुसार, सुबह से ही वाहनों का दबाव बढ़ने लगा था, जो दोपहर तक चरम पर पहुंच गया। गाजियाबाद, नोएडा और पूर्वी दिल्ली की ओर से आने वाले हजारों वाहन गाजीपुर मंडी, आनंद विहार और अक्षरधाम की दिशा में जाम में फंसे रहे।