New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/09/04/whatsapp-image-2025-22-2025-09-04-11-13-08.jpeg)
chamoli rains
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: थराली के सगवाड़ा गांव में अतिवृष्टि से मलबे के साथ एक मकान भी बह गया। जानकारी के मुताबिक, तहसीलदार अक्षय पंकज ने बताया कि कल रात थराली क्षेत्र में बहुत तेज बारिश हुई। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि सगवाड़ा गांव में फिर से मलबे के साथ एक मकान तहस नहस हो गया है।
थराली ब्लॉक के सगवाड़ा गाँव में 3 सितम्बर की रात अचानक बादल फट गया। तेज़ बारिश से अफरा-तफरी मच गई और जगत बिष्ट का घर भी इसकी चपेट में आ गया।सबसे बड़ी राहत की बात ये रही कि परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं।#Cloudburst#Tharali#Uttarakhandpic.twitter.com/d2FFLhCCXp
— Kumaon Jagran (@KumaonJagran) September 4, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)