New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/18/havey rain-8f36e329.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गुजरात में आपदाओं का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले अहमदाबाद में विमान हादसा हुआ और अब लगातार हो रही बारिश के कारण एक बड़ा इलाका पानी में डूबा हुआ है। जिसका असर गुजरात के बोटाड में देखने को मिला। पानी की गहराई इतनी ज्यादा है कि वहां रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके चलते बोटाड सर्किल के पास गड्डा रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
#WATCH | Severe waterlogging in Gujarat's Botad following incessant rains, leading to the closure of the Gadgda Road near the Botad Circle pic.twitter.com/hKT4pvlFCK
— ANI (@ANI) June 17, 2025