/anm-hindi/media/media_files/2025/08/14/whatsapp-image-2025-33-2025-08-14-12-12-35.jpeg)
trees fell
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। शहर के कई हिस्सों में भूस्खलन और पेड़ों के गिरने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। अब तक 20 से ज्यादा पेड़ गिरने की पुष्टि हुई है, जिससे कई सड़कें बाधित हो गई हैं।
खलीनी क्षेत्र में मिस्ट चैंबर के पास एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे देर रात तक यातायात ठप रहा। कई वाहन मलबे में दब गए हैं। वहीं, शहर के नाले उफान पर हैं, जिससे जलभराव और बहाव की स्थिति और बिगड़ गई है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है, जबकि स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
#WATCH | Himachal Pradesh | Two cars damaged in mudslide near IGMC hospital in Shimla following heavy rainfall in the city
— ANI (@ANI) August 14, 2025
Landslides have been reported across many locations in Shimla. pic.twitter.com/xfwXpNI6aR
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)