New Update
/anm-hindi/media/media_files/uQIUTDRVkwb5JAfLCO8w.jpg)
Indian Army
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: अदम्य साहस, बहादुरी और पराक्रम के प्रतीक भारतीय सेना के वीर सपूतों को सलाम। भारतीय सेना है तो इस तिरंगा का पहचान है, ये हमारी पहचान है, ये इस देश की पहचान है। चाहे सर्दी हो, गर्मी हो या बरसात, हमारी सेना हर मौसम में सीमा पर डटी रहती है। हमारी सेना तमाम कठिनाइयों के बावजूद हमारी सुरक्षा के लिए डटी हुई है। हमारी सेना हमारी जान है और हमें इस पर गर्व है। सेना के इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे हमारी सेना बर्फबारी के बावजूद सीमा की रक्षा कर रही है। वह दिन-रात मेहनत करती हैं ताकि हमारी पहचान बरकरार रहे। सेना के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद हर कोई सेना के साहस और शौर्य को दिल से सलाम करने पर मजबूर हो जाएगा।
/anm-hindi/media/post_attachments/550c05ce-d1a.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)