सुप्रीम कोर्ट में आवारा कुत्तों के मामले पर सुनवाई!

दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों से जुड़े गंभीर मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई की। इस दौरान तीन सदस्यीय पीठ न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति संदीप मेहता और न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया ने पक्षों की दलीलें सुनीं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
stray dogs

stray dogs

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों से जुड़े गंभीर मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई की। इस दौरान तीन सदस्यीय पीठ न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति संदीप मेहता और न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया ने पक्षों की दलीलें सुनीं।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत से कहा, "बच्चे मर रहे हैं। इस मुद्दे पर बहस नहीं, समाधान होना चाहिए। कोई भी जानवरों से नफरत नहीं करता, लेकिन हालात चिंताजनक हैं।" उन्होंने यह भी बताया कि देश में हर साल कुत्तों के काटने के 37 लाख से ज्यादा मामले दर्ज होते हैं।

वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि यह स्थिति बेहद गंभीर है और इस पर गहराई से बहस जरूरी है। उन्होंने 11 अगस्त को दिए गए उस आदेश पर रोक लगाने की अपील की, जिसमें अधिकारियों को दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को उठाने का निर्देश दिया गया था।