अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ आज होगी सुनवाई!

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में दाखिल याचिका पर आज, 6 अक्तूबर 2025 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में सुनवाई होगी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Aniruddhacharya

Aniruddhacharya

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में दाखिल याचिका पर आज, 6 अक्तूबर 2025 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में सुनवाई होगी।

मामले में हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर, निवासी नगला महादेव, ताजगंज (आगरा), ने अनिरुद्धाचार्य पर महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने और अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में अपने अधिवक्ता के माध्यम से 7 अगस्त 2025 को कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।

इससे पहले, 24 सितंबर 2025 को हुई सुनवाई में अनिरुद्धाचार्य का पक्ष रखने के लिए हाईकोर्ट से दो अधिवक्ता कोर्ट में उपस्थित हुए थे। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने अपने-अपने तर्क कोर्ट के समक्ष रखे। इसके बाद न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 6 अक्तूबर निर्धारित की थी।

मीरा राठौर का कहना है कि इस तरह की टिप्पणियाँ समाज में गलत संदेश देती हैं और महिला सम्मान के खिलाफ हैं। उन्होंने कोर्ट से अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।