दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर, 10 की मौत (Video)

जानकारी के मुताबिक, हादसे में करीब 20 लोग घायल हुए हैं। शिवगंगा जिले के पुलिस सुपरिटेंडेंट शिव प्रसाद ने घटना की पुष्टि की।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
bus accident

A horrific road accident in Tamil Nadu

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में तिरुपथुर के पास रविवार को एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, हादसे में करीब 20 लोग घायल हुए हैं। शिवगंगा जिले के पुलिस सुपरिटेंडेंट शिव प्रसाद ने घटना की पुष्टि की।

पुलिस ने बताया कि एक बस कराईकुडी और दूसरी मदुरै जा रही थी, तभी तिरुपथुर के पास दोनों बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। कई यात्री गाड़ियों के अंदर फंस गए और उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया।

टक्कर की वजह से दोनों बसों के अगले हिस्से बुरी तरह डैमेज हो गए। कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को शिवगंगा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।