/anm-hindi/media/media_files/2025/01/21/LxYdro3H8EgAfRajOOG2.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में कहा, "पिछले 10 सालों में अरविंद केजरीवाल ने गरीब लोगों की भावनाओं के साथ खेला है और उनका शोषण किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने (बीजेपी ने) आप के संकल्प पत्र की नकल की है। मैं चाहता हूं कि आप सरकार को सत्ता में आने का मौका मिले।" उन्होंने कहा, "मैं केजरीवाल के तिहाड़ जाने के संकल्प की नकल नहीं करना चाहता। दिल्ली की जनता पांच फरवरी का इंतजार कर रही है। इस बार दिल्ली में 'कमल के फूल की सरकार बनेगी'।"
#WATCH | #DelhiElection2025 | In Delhi, Haryana CM Nayab Singh Saini says, "In the last 10 years, Arvind Kejriwal has played with the emotions of the poor people and has exploited them. Arvind Kejriwal says that we (BJP) have copied AAP's Sankalp Patra - I want to make it clear… pic.twitter.com/0NjWOMUx4N
— ANI (@ANI) January 21, 2025