/anm-hindi/media/media_files/2025/04/14/c6fh5xamvndhas5sMwki.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर अब खुलकर बात की है। उन्होंने कहा, "लोकतंत्र में हर कानून एक खास प्रक्रिया से होकर गुजरता है। सबसे पहले विभिन्न चरणों में चर्चा होती है और सभी दलों, यहां तक कि विपक्ष के प्रतिनिधि भी सभी समितियों में हिस्सा लेते हैं।"
इसके बाद उन्होंने कहा, "जब किसी देश में बहुमत से कोई कानून पारित होता है, तो उसका सम्मान करना और उसका पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। हिंसक आंदोलन किसी समस्या का समाधान नहीं करते, बल्कि उसे और जटिल बना देते हैं।"
#WATCH | Udaipur, Rajasthan | On Murshidabad violence, Punjab Governor Gulab Chand Kataria says, "In a democracy, every law goes through a proper process. Discussions are held at various stages, involving committees where representatives from all parties - including the… pic.twitter.com/XiYD0imAJl
— ANI (@ANI) April 14, 2025