/anm-hindi/media/media_files/2024/11/19/bagnf9OsI10yV1Mzlm8Z.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: इंतज़ार खत्म हुआ। पहली बार एलन मस्क के स्पेसएक्स रॉकेट से ISRO का कृत्रिम उपग्रह 'जीसैट 20' अंतरिक्ष में गया।
VIDEO | The Indian Space Research Organisation (ISRO)'s most sophisticated communications satellite - GSAT N-2 - which will provide broadband services in remote areas and in-flight Internet in passenger aircraft, set off for its 34-minute journey into outer space onboard Elon… pic.twitter.com/SZUML6OS7h
— Press Trust of India (@PTI_News) November 19, 2024
इसे सोमवार आधी रात को फ्लोरिडा के कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्च किया गया। इसरो का अत्याधुनिक कृत्रिम उपग्रह 'जीसैट 20' स्पेसएक्स के 'फाल्कन 9' रॉकेट की मदद से सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में लॉन्च हो गया। ISRO की वाणिज्यिक शाखा न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन राधाकृष्णन दुरईराज ने कहा कि प्रक्षेपण सफल रहा। यह संचार उपग्रह निर्धारित कक्षा में पहुंच गया है।
/anm-hindi/media/post_attachments/158b17fb-ba9.jpg)
इस उपग्रह को GSAT-N2 के नाम से भी जाना जाता है। कृत्रिम उपग्रह का वजन 4,700 किलोग्राम है। जो इसरो के अपने रॉकेट द्वारा ले जाने के लिए बहुत भारी है। इसीलिए यह अधिक स्पेसएक्स के साथ संयुक्त उद्यम है। ज्ञात हो कि यह कृत्रिम उपग्रह 14 वर्षों तक परिचालन में रहेगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)