राज्यपाल ने मेधावी छात्रों और पीएचडी धारकों को किया सम्मानित

उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और देशभक्ति का संदेश भी दिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Anandiben Patel

Anandiben Patel

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अटल सभागार में गुरुवार को आयोजित 23वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मेधावी छात्रों और पीएचडी डिग्री धारकों को सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और देशभक्ति का संदेश भी दिया।

राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि “चार अंक कम आएंगे तो चलेंगे, लेकिन देशभक्ति हमारे खून में भरी होनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि ऐसी शिक्षा का कोई अर्थ नहीं, जो हमारे विचारों को पलट दे या हमें अपने देश से विमुख करे।

दिल्ली में हाल ही में हुई घटना का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने चिंता जताई कि आज पढ़े-लिखे लोग भी आतंकवादी प्रवृत्ति में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी पाना नहीं, बल्कि संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनना है।