/anm-hindi/media/media_files/2025/11/04/good-news-2025-11-04-11-09-31.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एक बड़ी मांग की। उन्होंने कहा, "सबसे पहले बिहार का विकास करना है। आज हमने किसानों के लिए जो घोषणा की है, वो ये है कि सरकार बनते ही सिंचाई के लिए बिजली मुफ़्त होगी। पीएसी के सदस्यों को जननायक का दर्जा दिया जाएगा। धान और गेहूँ के लिए एमएसपी के अलावा क्रमशः 300 रुपये और 400 रुपये दिए जाएँगे। 14 जनवरी को मंकर संक्रांति पर 'माई बाय मान योजना' के तहत महिलाओं के खातों में 30,000 रुपये जमा किए जाएँगे।"
#WATCH | #BiharElection2025 | Patna, Bihar: RJD leader and Mahagathbandhan's CM face Tejashwi Yadav says, "...The matter at hand is to build Bihar. The announcement we made for farmers today, as soon as we form the Government, we will make the electricity for irrigation free.… pic.twitter.com/LJ5Syv9ezD
— ANI (@ANI) November 4, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)