Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/XhrFoGUzU31lxXRn5SmB.jpg)
Central Police Kalyan Bhandar (CAPF canteen)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के 11 लाख जवानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी। जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने CAPF कैंटीन यानी केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार (KPKB) पर मिलने वाले उत्पादों पर 50 फीसदी GST छूट देने की बात कही है। सूत्रों के मुताबिक सोमवार को गृह मंत्रालय द्वारा कार्यालय ज्ञापन जारी किया गया है और कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि CAPF कैंटीन से सामान की खरीद पर 50 फीसदी GST छूट एक अप्रैल 2024 से लागू होगी। लंबे समय से इस छूट के लिए कन्फेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियरस वेलफेयर एसोसिएशन आवाज उठा रही थी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)