होने वाली है सोने की खदान की नीलामी

उन्होंने बुधवार को कहा, बांसवाड़ा में घाटोल तहसील के भुकिया-जगपुरा के 14 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में सोने का विशाल भंडार है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
opkgpohp

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजस्थान खनन विभाग इतिहास रचने के लिए है। वह राज्य में पहली बार बांसवाड़ा जिले के भुकिया-जगपुरा क्षेत्र में सोने की खदान की नीलामी शुरू किया जएगा। राजस्थान खान विभाग की सचिव आनंदी ने कहा कि विभाग ने इन खानों की ई-नीलामी के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं और जानकारी एक महीने के भीतर पोर्टल पर उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने बुधवार को कहा, बांसवाड़ा में घाटोल तहसील के भुकिया-जगपुरा के 14 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में सोने का विशाल भंडार है।