गौतम अदाणी भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में होंगे शामिल
भारत के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार गौतम अदाणी भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने के लिए पुरी पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक, अदाणी समूह पुरी धाम में प्रसाद सेवा कर रहा है। यह सेवा 26 जून से 8 जुलाई तक चलेगी।
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार गौतम अदाणी भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने के लिए पुरी पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक, अदाणी समूह पुरी धाम में प्रसाद सेवा कर रहा है। यह सेवा 26 जून से 8 जुलाई तक चलेगी।
#WATCH | Odisha: Adani Group Chairperson Gautam Adani arrives in Bhubaneswar. From here, he will head to Puri for Shree Jagannath #RathYatra2025
Adani Group has initiated the ‘Prasad Seva’ in Puri Dham and is undertaking a comprehensive 'seva' effort to support both pilgrims… pic.twitter.com/yLqHY5MxMH