/anm-hindi/media/media_files/2025/08/30/ramban-cloudburst-2025-08-30-11-17-10.jpg)
Ramban Cloudburst
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले की राजगढ़ तहसील में शनिवार को बादल फटने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है। अधिकारियों ने बताया कि बचाव एवं राहत दल को तुरंत प्रभावित क्षेत्र में रवाना कर दिया गया है, और लापता व्यक्ति की तलाश के लिए सर्च अभियान लगातार जारी है।
अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि लापता व्यक्ति की तलाश युद्ध स्तर पर की जा रही है। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
प्रशासन ने राहत एवं पुनर्वास कार्य शुरू कर दिए हैं, और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया है। इस दुखद घटना पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
Tragedy in Rajgarh,Ramban midnight cloudburst claims 5 lives, sm still missing. First sch disaster in Chenab’s history where families lived for generations. Climate change, fueled by capitalist exploitation key factor. Prayers & condolences. Govt must ensure full rehab. pic.twitter.com/unX1lib91A
— Dr.Aijaz Ahmed (@AijazNaik1) August 30, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)