/anm-hindi/media/media_files/2025/09/01/whatsapp-image-2025-25-2025-09-01-12-35-42.jpeg)
manipur news
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मणिपुर पुलिस ने उग्रवादी संगठनों से जुड़े चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादी कथित तौर पर हथियारों की तस्करी में संलिप्त थे। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने उग्रवादियों के पास से भारी मात्रा में आधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो उग्रवादी मैतेई समूह आरामबाई टेंगोल (एटी) के सदस्य हैं और उनके पास से 11 अत्याधुनिक हथियार भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि आरामबाई टेंगोल के सदस्यों को शनिवार को इंफाल पश्चिम जिले में पकड़ा गया। उन पर कथित तौर पर हथियारों की तस्करी और गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप हैं। उग्रवादियों के पास से सात एचके33 राइफलें, दो एम4ए1 कार्बाइन, दो .45 पिस्तौल, विभिन्न प्रकार की 40 खाली मैगजीन और .45 कैलिबर के 100 कारतूस जब्त किए गए हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)