/anm-hindi/media/media_files/2025/07/23/india-2025-07-23-17-53-36.jpg)
india
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने भारत के साथ मालदीव के मज़बूत संबंधों की सराहना की है। उन्होंने कहा, "जब भी हमने किसी अंतरराष्ट्रीय सहायता का आह्वान किया है, भारत सबसे पहले मदद के लिए आगे आया है। भारत के इस सहयोग के पीछे भारतीयों की उदारता और अपने पड़ोसी देशों के साथ खड़े रहने की उनकी ईमानदारी है। मुसीबत के समय में भारत हमेशा हमारे साथ खड़ा रहा है। कूटनीतिक तनाव के बीच भी भारत ने जिस तरह मदद का हाथ बढ़ाया है, वह उनकी मानवीय उदारता को दर्शाता है। सरकार या राजनीतिक दल भले ही बदल जाए, भारत और मालदीव के लोगों के बीच संबंध कभी नहीं बदलते क्योंकि यह एक मज़बूत नींव पर टिका है।"
#WATCH | PM Modi's 2-day visit to Maldives | Malé: Former Foreign Minister of Maldives, Abdulla Shahid says, "...The relationship between Maldives and India has always demonstrated that India is the first responder. Whenever we dial the international line, India responds first.… pic.twitter.com/lLrlGL1kea
— ANI (@ANI) July 23, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)