/anm-hindi/media/media_files/2025/06/07/iw6R5OcleCJy4eTt9MZI.jpg)
Former Chief Minister reached to meet the family of CISF Jawan
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रघुवर दास शुक्रवार को मिहिजाम के बढ़ई पाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने दोमदाहा क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों द्वरा मारे गये सीआईएसएफ जवान सुनील पासवान के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें दुख व्यक्त किया। सनद रहे बीते 23 अप्रैल को बंगाल-झारखंड सीमा समीप दोमदोहा में अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर कर हत्या कर दी गई। इस निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। रघुवर दास ने शहीद जवान के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि यह केवल एक परिवार का नहीं, पूरे राष्ट्र का नुकसान है। उन्होंने कहा कि सुनील पासवान शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। भाजपा इस दुखद घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने मौके से ही राज्य सरकार से मांग की कि इस जघन्य हत्या के पीछे जो भी अपराधी हैं, उन्हें अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं इस मामले को लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय गृह मंत्रालय से बातचीत करेंगे ताकि जांच निष्पक्ष, तेज और प्रभावी हो। रघुवर दास ने प्रशासन की सुस्ती पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई न होने से अपराधियों के हौसले बढ़ते हैं और जनता का भरोसा कानून व्यवस्था से उठने लगता है।
शहीद जवान सुनील पासवान के गांव में जब रघुवर दास पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने शहीद के परिजनों के लिए सरकार से मुआवजे, एक परिजन को सरकारी नौकरी और उनके बच्चों की शिक्षा का संपूर्ण खर्च उठाने की मांग भी रखी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)