/anm-hindi/media/media_files/mkZ32f48zxEbmjo8Zmle.jpg)
स्टाफ रिपोटर,एएनएम न्यूज़ : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता चंपई सोरेन ने इस बार बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने बताया कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार खत्म होने वाली है और बीजेपी की सरकार आयेगी। बीजेपी नेता चंपई सोरेन ने कहा, ''मुझे पूरा भरोसा है कि झारखंड में बीजेपी सरकार को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता।''
चंपई सोरेन ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर भी संदेश दिया। उन्होंने कहा, ''बार-बार चुनाव कई बाधाएं पैदा करते हैं, एक साथ चुनाव कराने से चीजें आसान हो जाएंगी।''
#WATCH | Saraikela Kharsawan | On Jharkhand assembly elections, former CM and BJP leader Champai Soren says, "... I am confident that no one can stop the BJP government from coming to power in Jharkhand..."
— ANI (@ANI) September 19, 2024
On One Nation One Election, Champai Soren says, "Holding elections… pic.twitter.com/vTr4oYpoB1