/anm-hindi/media/media_files/2025/05/11/5T4aoKH4Ki75o76yvZaw.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कश्मीर मामले में ट्रंप के हस्तक्षेप पर अब पूर्व ब्रिगेडियर हेमंत महाजन ने बवाल मचा दिया है। उन्होंने कहा, "पहले ट्रंप ने खुद कहा था कि उन्हें कश्मीर मामले में कोई दिलचस्पी नहीं है, अब अचानक वह इस मुद्दे पर मध्यस्थता करना चाहते हैं।"
इसके बाद उन्होंने कहा, "आखिरकार यूक्रेन-रूस या हमास-इज़राइल मुद्दों पर उनकी मध्यस्थता को किसी ने स्वीकार नहीं किया। अगर अमेरिका वास्तव में भारत का मित्र है, तो उसे तकनीकी खुफिया जानकारी, उन्नत तकनीक और ड्रोन के मामले में भारत की मदद करनी चाहिए।"
#WATCH | Pune, Maharashtra | On US President Donald Trump's post, Defence Expert Brigadier Hemant Mahajan (retd) says, "... Earlier, Donald Trump had stated twice that he had no interest in the Kashmir conflict, and now suddenly, he's trying to play a peacemaker. When he tried to… pic.twitter.com/tys0qt1SAG
— ANI (@ANI) May 11, 2025