Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/05/10/51pMV8zQlA2ErRMSAXP8.jpg)
India's foreign secretary criticized Pakistan
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा "हमने टेलीविजन पर दिखाई गई कुछ टिप्पणियों में देखा कि पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता को इस बात पर खुशी होती है जब भारत की जनता विभिन्न मुद्दों पर भारत सरकार की आलोचना करती है, हालांकि पाकिस्तान के लिए ये आश्चर्य की बात हो सकती है किसी देश के नागरिक अपनी ही सरकार की आलोचना करें, ये एक खुले और कार्यशील लोकतंत्र की पहचान है।
इसके साथ ही विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार को कहा कि भारत ने पाकिस्तानी सेना की उकसाने वाली कार्रवाइयों का नपातुला जवाब दिया है। साथ ही ये भी बताया कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर और पंजाब में निर्दोष लोगों और असैन्य बुनियादी ढांचे को लगातार निशाना बना रहा है।