भारत आना अत्यंत प्रसन्नता की बात है : विदेश मंत्री ह्यून

डॉ जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक में कोरियाई विदेश मंत्री चो ह्यून ने कहा, 'मैं कश्मीर में अचानक आई बाढ़ में के कारण जान-माल की हानि पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।'

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Foreign Minister Cho Hyun

Foreign Minister Cho Hyun

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: डॉ जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक में कोरियाई विदेश मंत्री चो ह्यून ने कहा, 'मैं कश्मीर में अचानक आई बाढ़ में के कारण जान-माल की हानि पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।' कोरियाई जनता की ओर से सहानुभूति व्यक्त करते हुए ह्यून ने कहा, विदेश मंत्री का पदभार ग्रहण करने के एक महीने से भी कम समय में भारत आना मेरे लिए अत्यंत प्रसन्नता की बात है। उन्होंने सोशल मीडिया, पत्र और फोन कॉल के माध्यम से बधाई देने के लिए भी जयशंकर को धन्यवाद दिया।