/anm-hindi/media/media_files/2025/08/26/whatsapp-image-2025-11-2025-08-26-13-18-32.jpeg)
rail bridge closed
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंजाब में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। राज्य के प्रमुख दरिया (नदियां) उफान पर हैं और भाखड़ा, पौंग व रणजीत सागर डैम से हर रोज़ हजारों क्यूसेक पानी सतलुज, ब्यास और रावी नदियों में छोड़ा जा रहा है। इससे आठ जिलों — पठानकोट, कपूरथला, मोगा, तरनतारन, फाजिल्का, फिरोजपुर, अमृतसर और होशियारपुर — में हालात गंभीर होते जा रहे हैं।
सबसे ज्यादा असर बॉर्डर एरिया के गांवों में देखा जा रहा है, जहां सैकड़ों घरों और खेतों में पानी घुस गया है। हजारों एकड़ भूमि जलमग्न हो चुकी है और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
पठानकोट के चक्की खड्ड पर बना रेल पुल एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है, जिससे ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं, बॉर्डर क्षेत्र के कई स्कूलों को भी सुरक्षा कारणों से बंद रखा गया है।
सड़कों के टूटने और बह जाने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है, जिससे राहत और बचाव कार्यों में भी परेशानी हो रही है। प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है और प्रभावित इलाकों में राहत कार्य शुरू कर दिए हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)