मुंबई-दिल्ली समेत पांच हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट !

जानकारी मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ते (बीईडी) और पुलिस टीम पहुंची और पूरे क्षेत्र की तलाशी ली।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Breaking News

Breaking News

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शनिवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर तब हड़कंप मच गया जब शाम 4 बजे फायर ब्रिगेड को बम मिलने की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ते (बीईडी) और पुलिस टीम पहुंची और पूरे क्षेत्र की तलाशी ली।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह धमकी ईमेल के जरिए इंडिगो की शिकायत पोर्टल पर आई थी, जिसमें दिल्ली, चेन्नई और गोवा सहित कई एयरपोर्ट पर बम होने की बात कही गई थी। जांच में किसी भी स्थान पर विस्फोटक नहीं पाया गया और पुलिस ने इसे फर्जी सूचना करार दिया।

सूत्रों ने बताया कि चेन्नई और गोवा एयरपोर्ट पर भी तलाशी और जांच पूरी की गई, लेकिन किसी भी तरह का खतरा सामने नहीं आया। वहीं, लालकिले के पास हाल ही में हुए धमाके के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां अत्यंत सतर्क हैं।