/anm-hindi/media/media_files/2024/10/27/SDuL0WxFvkOYGhfZR90Q.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: चलती ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मचा। मध्यप्रदेश में इंदौर से रतलाम जा रही डेमू पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई। जानकरी के मुताबिक लोको पायलट ने अचानक ट्रेन रोक दी और आग और धुआं देखकर यात्रियों में दहशत फैल गई थी। जान बचाने के लिए वे सामान लेकर उतर पड़े। ग्रामीणों ने खेतों से पाइप लगाकर पानी डालकर आग पर काबू पाया है।
मध्यप्रदेश में चलती ट्रेन में लगी आग
— NDTV India (@ndtvindia) October 27, 2024
देश में ट्रेन हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार मध्य प्रदेश में रविवार को एक चलती ट्रेन में आग लग गई. इसके कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया और कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई. #MadhyaPradesh | #Firepic.twitter.com/5qAXpUceQy
इधर रेलवे अफसरों ने बताया कि ट्रेन न. 09347 डॉ अम्बेडकर नगर -रतलाम डेमू में रुनिजा व नौगांव के बीच 400/17 किमी पर DPC न. 16041 के आगे के भाग पर आग लगी थी जिस पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)