New Update
/anm-hindi/media/media_files/RjtUupGDVnW3eZZMS4p6.jpg)
Fire broke out in the bus
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : मध्य प्रदेश के बैतूल में लोकसभा चुनाव के बाद वापस लौटते समय पोलिंग पार्टी की बस में आग लग गई। मतदान कर्मिओ ने जलती बस से कूदकर अपनी जान बचाई। बस में 6 पोलिंग पार्टियों के करीब 45 कर्मचारी सवार थे। कई कर्मचारियों का सामान भी जल गया, हालांकि सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। बस जलकर राख हो गई। 6 में से 2 पोलिंग मशीनें बरामद कर ली गई हैं। बाकी 4 मशीनों का कई सामान जल गया। इसकी जानकारी चुनाव आयोग को भेज दी गयी है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)