New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/27/hEJT7oXaU5LU7a6pGLTA.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शिक्षा निदेशालय में रविवार को आग लग गई। इसमें रखीं सहायता प्राप्त स्कूलों की पांच हजार से अधिक फाइलें जलकर राख हो गईं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग निदेशालय के एक कमरे में लगी, जहां स्कूलों के पंजीकरण और मान्यता से जुड़े तमाम दस्तावेज रखे हुए थे। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। शिक्षा निदेशालय के पत्थर भवन के अकाउंट सेक्शन के कमरा नंबर 14, 15 और 16 में आग लगी।
#WATCH | Prayagraj, UP | Fire tenders put out a fire at the Directorate of Education office in Sarojini Naidu Marg, which broke out early today. No casualties have been reported. pic.twitter.com/QUBuVMZt9l
— ANI (@ANI) April 27, 2025