स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जयपुर-अजमेर हाइवे पर आज सुबह करीब 8:30 बजे केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जानकारी के मुताबिक, पलटते ही उसमें धमाके के साथ आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई। मौखमपुरा पुलिया के पास यह हादसा हुआ।