/anm-hindi/media/media_files/2024/11/01/fuRw312FgpyhtKanFy5Y.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दिवाली की देर रात जवाहर नगर स्थित भदौरिया चौराहे के पास गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे जलता पटाखा गिरने से एक फर्नीचर शोरूम में आग लग गई। करीब एक घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। आग के कारण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। दमकल की करीब 10-12 गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे शोरूम मालिक का हाथ फर्नीचर निकलते वक्त झुलस गया।
जानकारी के मुताबिक, आसपास के लोगों ने शोरूम के पिछले हिस्से से धुआं व लपटें उठती देखी और दलपत सिंह भदोरिया को सूचना दी। इस पर वह पूरे परिवार के साथ मौके पर पहुंचे और शोरूम का ताला खोलकर देखा तो पीछे की तरफ आग लगी हुई थी। उन्होंने शुरू में रखें फायर सिलेंडर से आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी। इस दौरान शोरूम से कच्चा सामान बाहर निकालने में दलपत का हाथ झुलस गया। दीपावली पर छोड़े गए पटाखे से शोरूम के पिछले हिस्से में प्लास्टिक की सीट व वॉल सीलिंग में आग लगी थी।
#WATCH | Kanpur: CFO Deepak Kumar says, "A major fire broke out in a furniture market. The flames are also reaching the nearby houses... 6 fire tenders are at the spot. The fire has been confined. We will douse it in a while... There are no injuries or casualties..." pic.twitter.com/6lWma6gbhF
— ANI (@ANI) October 31, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)