/anm-hindi/media/media_files/2025/03/21/Sb8oGgPLu8wcA54Cc9Sx.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश के संबल में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस संदर्भ में एडवोकेट सचिन गोयल ने बताया, "लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 15 जनवरी 2025 को बयान दिया था कि 'हम अब भाजपा, आरएसएस और भारतीय राज्य के खिलाफ लड़ रहे हैं।' राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए सिमरन गुप्ता ने विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट में केस दायर किया था। सीजेएम ने क्षेत्राधिकार के आधार पर इसे खारिज कर दिया था। हमने उस आदेश के खिलाफ समीक्षा याचिका दायर की है और संबल के जिला जज कोर्ट ने राहुल गांधी को 4 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया है।"
#WATCH | Chandausi, Sambhal, UP: Advocate Sachin Goyal says, "Leader of Opposition in Lok Sabha and Congress leader Rahul Gandhi had made a statement on 15 January 2025 that 'We are now fighting the BJP, the RSS and the Indian State itself'. Simran Gupta had filed a case in the… pic.twitter.com/da4XE9X5y5
— ANI (@ANI) March 21, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)