/anm-hindi/media/media_files/2025/02/13/r7HVK8aojvuFyelXCBqY.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार, 13 फरवरी को लोक सभा में नया आयकर विधेयक, 2025 पेश कर दिया है। यह 6 दशक पहले आए आयकर कानून, 1961 की जगह लेगा।
जानकारी के मुताबिक, इसका मकसद टैक्स से जुड़े प्रावधानों को आसान करना है ताकि करदाता इससे सरलता से समझ सकें और पालन हो सके। इसके जरिए टैक्स से जुड़े मुकदमे और विवादों को कम करने की कोशिश की जाएगी।
वित्त मंत्री के सदन में बिल पेश करने के बाद लोक सभा की कार्रवाई 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सीतारमण ने बिल के रिव्यू के लिए वित्तीय मामलों की संसदीय स्टैंडिंग कमिटी बनाने का आग्रह किया है। अब यह कमिटी विधेयक की समीक्षा करेगी जिसके बाद संसद में इस पर चर्चा की जाएगी।
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman introduces Income Tax Bill in Lok Sabha
— ANI (@ANI) February 13, 2025
(Photo source: Sansad TV/ YouTube) pic.twitter.com/blXeay57bT