New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/03/dfOQstQX5O8XyNCpyEx2.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार बजट को लेकर बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा, "लालू-राबड़ी देवी ने बिहार को बर्बाद कर दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में बिहार अब खुशहाली की ओर बढ़ रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में 23,000 करोड़ रुपये का बजट अब 3.17 लाख करोड़ रुपये हो गया है।"
#WATCH | Patna | On #biharbudget2025, Bihar Deputy CM and Finance Minister Samrat Choudhary says, "Lalu-Rabri Devi had ruined Bihar. Bihar is now moving towards prosperity under the leadership of CM Nitish Kumar and under the guidance of PM Modi. The budget of Rs 23,000 crores… pic.twitter.com/DB1q6q5s8s
— ANI (@ANI) March 3, 2025