/anm-hindi/media/media_files/WvG7eWZ6sfEwZJrOydKC.jpg)
fire in the factory in Firozabad
एएनएम न्यूज, ब्यूरो : फिरोजाबाद (Firozabad) के थाना उत्तर क्षेत्र में सोमवार शाम को एक गत्ता फैक्ट्री (cardboard factory) में भीषण आग (fire) लग गई। ये फैक्ट्री एक मकान के अंदर संचालित हो रही थी। मकान से आग की लपटें उठती देख उसमें रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने किसी तरह घर से बाहर भाग कर जान बचाई। इस आग में लाखों रुपए के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। मकान से बाहर आ रहीं आग की लपटें निकलता देख आसपास के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। जिन्होंने अपने पास उपलब्ध संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। सूत्रों के मुताबिक सूचना पर सीएफओ सत्येंद्र पांडे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। एक के बाद एक कर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सीएफओ ने बताया कि अज्ञात कारणों से आग लगी है, हालांकि शॉर्ट सर्किट भी वजह बताई जा रही है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि किस कारण से आग लगी है। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। इसमें कोई भी जनहानि नहीं हुई है। रिहायशी इलाके में यह फैक्ट्री कैसे संचालित हो रही थी, इसकी भी जांच कराई जाएगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)