New Update
/anm-hindi/media/media_files/B9ETbCwfkeoF2e6XCdnS.jpg)
Father of Rinku Singh
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से पूरी दुनिया को अपना दीवान बना चुके इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह के पिता खानचंद आज भी अलीगढ़ में घर- घर जाकर सिलेंडर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही वीडियो सोशल प्लेटफार्म में तेज़ी से वायरल हो रहा है जहाँ देखा जा सकता है कि रिंकू सिंह के पिता खानचंद अलीगढ़ के सड़को पार गैस सिलेंडर सप्पली करते नज़र आ थे हैं।