आधार कार्ड में पिता का नाम न होने से झेलनी पड़ी परेशानी

आधार कार्ड में पिता का नाम न होने से उनका लर्नर डीएल नहीं बन सका। दूसरी ओर अलीगंज निवासी नैंसी सिंह ने भी जब ऑनलाइन लर्नर (डीएल) बनवाने का प्रयास किया तो उन्हें भी आधार पर पिता का नाम न होने के कारण मायूस होना पड़ा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Father's name was not mentioned in the Aadhar card, hence learner DL could not be made

Father's name was not mentioned in the Aadhar card, hence learner DL could not be made

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : अगस्त 2025 के बाद आधार कार्ड में पिता के नाम को जोड़ा नहीं जा रहा है। इसकी वजह से हजारों की संख्या में लर्निंग डीएल लटक गए हैं। सूत्रों के अनुसार प्रशांत कुमार नामक एक व्यक्ति लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का प्रयास किया। आधार कार्ड में पिता का नाम न होने से उनका लर्नर डीएल नहीं बन सका। दूसरी ओर अलीगंज निवासी नैंसी सिंह ने भी जब ऑनलाइन लर्नर डीएल बनवाने का प्रयास किया तो उन्हें भी आधार पर पिता का नाम न होने के कारण मायूस होना पड़ा।