New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/10/27/JivIqH9pbTV63CeiYgHw.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: किसान नेता राकेश टिकैत ने दबंग खान यानी सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले को लेकर लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांगने की सलाह दी है।
टिकैत साहब ने हाथ खड़ा कर दिया है!
— Suresh Singh (@sureshsinghj) October 25, 2024
सलमान खान को सलाह दे रहे है भाई पंगा न लो विश्नोई समाज के मंदिर जा कर माफी मांग लो😂
जेल में बंद बदमाश आदमी का क्या पता ?
कहाँ टपका दे 😃😂 pic.twitter.com/Fv3BzAsoPO
टिकैत ने चेतावनी दी कि अगर सलमान ने माफी नहीं मांगी तो इसका गंभीर नतीजा हो सकता है। राकेश टिकैत ने कहा कि "यह मामला समाज से जुड़ा है। सलमान खान को मंदिर जाकर माफी मांगनी चाहिए। नहीं तो जेल में बंद आदमी कब टपकवा दे, कुछ नहीं कहा जा सकता है। सलमान को सावधान रहना चाहिए।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)