/anm-hindi/media/media_files/2025/09/06/crime-news-2025-09-06-11-55-38.jpg)
crime news
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस ने एक 23 साल के युवक की जान बचा ली, लेकिन वो भी आखिरी वक्त पर। बुधवार देर रात सोशल मीडिया दिग्गज मेटा ने पुलिस मुख्यालय को एक खतरनाक अलर्ट भेजा।
लखनऊ पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर पर 4 सितंबर की रात 11:33 बजे यह मैसेज आया। इसमें कहा गया था कि एक युवक ने फेसबुक पर लिखा था कि वह रेलवे ट्रैक पर बैठा है और आज रात अपनी जान दे देगा।
खबर मिलते ही उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। युवक का मोबाइल नंबर और लोकेशन तुरंत ट्रेस किया गया। पता चला कि वह इटावा जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में था। इसके बाद, स्थानीय पुलिस टीम महज 10 मिनट के अंदर उसके घर पहुँच गई। पुलिस की सक्रियता से युवक को सुरक्षित बचा लिया गया।
इस घटना के बाद पुलिस ने कहा कि यह साफ है कि सोशल मीडिया के जरिए इस तरह के संदेश कितने गंभीर हो सकते हैं। अगर समय रहते चेतावनी न दी जाती, तो एक और जान जा सकती थी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)