Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/23Ns5ZntV5IO49Uc7Kd6.jpg)
Minister of State for Coal and Mines Satish Chandra Dubey
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा, "कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान गलत है। लोकतंत्र में जिनके पास पूर्ण बहुमत होता है, उन्हें सरकार बनाने के लिए कहा जाता है। एनडीए के पास प्रचंड बहुमत है और इसीलिए राष्ट्रपति ने आमंत्रित किया है।" हमने सरकार बनाने के लिए बेहतर काम किया है, ऐसे में विपक्ष इस हंगामे में अपनी नकारात्मक मानसिकता दिखा रहा है।''
#WATCH | MoS for Coal and Mines, Satish Chandra Dubey says, "The statements made by Congress national president is wrong. In a democracy, those who have a full majority are asked to form the govt. NDA has a huge majority and hence the president invited us to form the govt and we… pic.twitter.com/gAulpAiPIe
— ANI (@ANI) June 14, 2024