फैक्टरी में विस्फोट! 2 की मौत

तेलंगाना की एक रासायनिक फैक्टरी में विस्फोट की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है। कई अब भी मलबे में दबे बताए जा रहे हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
fire t

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तेलंगाना की एक रासायनिक फैक्टरी में विस्फोट की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है। कई अब भी मलबे में दबे बताए जा रहे हैं। हादसे को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि हताहतों की संख्या बढ़ भी सकती है। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। पूरे इलाके में धुएं का गुबार देखा गया। आग की ऊंची-ऊंची लपटों ने फैक्टरी को पूरी तरह से ढक लिया। इस बीच तेलंगाना अग्निशमन अधिकारी ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि संगारेड्डी के मेडक में सिगाची फार्मा कंपनी, पासमैलाराम फेज 1 के एक रिएक्टर विस्फोट हुआ। मौके पर 11 दमकल गाड़ियां पहुंच गई हैं। करीब 15-20 लोग घायल हुए हैं।