पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, दो की मौत

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि फैक्टरी के पास पटाखा निर्माण का लाइसेंस था,

author-image
Jagganath Mondal
New Update
fire

Explosion at Fireworks Factory

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर एक पटाखा फैक्टरी में जोरदार विस्फोट हुआ। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। फैक्टरी से उठे धुएँ का गुबार दूर तक दिखाई दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि फैक्टरी के पास पटाखा निर्माण का लाइसेंस था, लेकिन प्रारंभिक जांच में पता चला कि फैक्टरी के अंदर कुछ असुरक्षित गतिविधियाँ चल रही थीं, जिनके कारण विस्फोट हुआ। मलबा हटाने और अंदर फंसे लोगों की तलाश जारी है।