स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रोज सुबह उठकर दुनिया को चौंकाने का मन बना रखा है। दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद टैरिफ से जुड़ी हर दिन नई-नई घोषणाएं करने वाले ट्रंप ने बुधवार को फिर ऐसा कुछ किया, जिससे लोग बोल उठे "मिस्टर प्रेसिडेंट इनफ नाऊ"। दरअसल, जिस टैरिफ का एलान कर ट्रंप ने दो अप्रैल 2025 को अमेरिका के लिए मुक्ति का दिन बताया था, 9 अप्रैल को उसी टैरिफ के एलान को 90 दिन के लिए टाल दिया गया (केवल चीन को छोड़कर)। टैरिफ पर ट्रंप की अब तक की बयानबाजी को देखते हुए इसे 90 दिनों तक टालने का फैसला एक बड़ा उलटफेर साबित हुआ और शेयर बाजार में भी इसके बाद उछाल नजर आया। हालांकि, दुनिया के बाकी देशों को टैरिफ से राहत देते हुए ट्रंप ने चीन पर 125% टैरिफ लगाने का एलान कर दिया। जिससे बाजार में अनिश्चतता बरकरार है।