/anm-hindi/media/media_files/2025/05/29/ATxOmEHuk3vIUeuS2o1E.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सिक्किम के 50वें राज्य दिवस पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगटोक पहुंचने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण वे वहां नहीं पहुंच पाए। ऐसे में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने प्रधानमंत्री को सिक्किम की जनता की ओर से हार्दिक स्वागत संदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भले ही आप आज हमारे बीच नहीं आ सके, लेकिन सिक्किम की जनता आपको हार्दिक बधाई देती है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि सिक्किम के राज्य बनने की स्वर्ण जयंती का जश्न एक दिन का नहीं, बल्कि एक साल तक चलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया, "हम बहुत आभारी होंगे यदि आप इस महोत्सव के दौरान कम से कम एक बार हमारे साथ आएं और भाग लें।"
सिक्किम में इस ऐतिहासिक अवसर पर मोदी का वीडियो संदेश पहले ही सिक्किम के लोगों तक पहुंच चुका है, जिससे राज्य के लोगों में उत्साह पैदा हो गया है।
#WATCH | Gangtok, Sikkim | Welcoming Prime Minister Narendra Modi, Sikkim Chief Minister Prem Singh Tamang says, "Despite wanting to, you could not come here personally on this historic occasion. Still, the people of Sikkim want to give you a hearty welcome. The 50th anniversary… https://t.co/3hWS7trnvqpic.twitter.com/qetSDqNZ6E
— ANI (@ANI) May 29, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)