New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/04/Sm1O2cxFGfyTxYV9KnP0.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पिता और सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के अहम पार्टनर एरोल मस्क अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। मंदिर के अधिकारियों के मुताबिक एरोल मस्क ने मंदिर के श्रद्धालुओं के साथ कुछ समय बिताया और हिंदू धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर के इतिहास और महत्व में भी गहरी दिलचस्पी दिखाई।
#WATCH | Uttar Pradesh: Father of Tesla CEO Elon Musk and Servotec's Errol Musk offers prayers at the Hanumangarhi Temple in Ayodhya. pic.twitter.com/QjFk0viUN8
— ANI (@ANI) June 4, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)