New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/02/08/gVsLNb4ya48nKBN5AoZX.jpg)
V.C. Chandrakumar
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : तमिलनाडु में ईरोड विधानसभा उप चुनाव के बाद सभी में उप चुनाव परिणाम को लेकर उत्साह बना हुआ है। मतों की गिनती चल रही है और रुझानों में DMK आगे चल रही है। इस सीट पर उपचुनाव के लिए 44 निर्दलीय सहित कुल 46 उम्मीदवार मैदान में हैं। जानकारी के मुताबिक इरोड ईस्ट विधानसभा सीट पर 10 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, DMK के वी सी चंद्रकुमार 54833 वोटों से लीड दे रही हैं।