कल दोपहर 12 बजे से अयोध्या में बड़े वाहनों का प्रवेश बंद

कार्तिक पूर्णिमा 5 नवंबर स्नान के कारण रामनगरी में 4 नवंबर दोपहर 12 बजे से यातायात डायवर्जन लागू हो जाएगा, जो पांच नवंबर की रात भीड़ के खत्म होने तक प्रभावी रहेगा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Ayodhya

Ayodhya

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कार्तिक पूर्णिमा 5 नवंबर स्नान के कारण रामनगरी में 4 नवंबर दोपहर 12 बजे से यातायात डायवर्जन लागू हो जाएगा, जो पांच नवंबर की रात भीड़ के खत्म होने तक प्रभावी रहेगा। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। गोंडा की ओर से पुराना सरयू पुल होकर लता मंगेशकर चौक आने वाले सभी वाहनों को लोलपुर बाईपास होकर भेजा जाएगा। 

साकेत पेट्रोल पंप बैरियर से नया घाट व लता मंगेशकर चौक की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। साकेत पुल, बालूघाट मल्टीलेवल, सूर्या पैलेस, और बैकुंठ धाम के पास पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। हनुमानगुफा चौराहा से नयाघाट की ओर वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। सभी वाहन फटिकशिला आश्रम व हनुमानगुफा चौराहा के पास पार्किंग में खड़े किए जाएंगे।रामघाट चौराहा और तपस्वी छावनी से रामपथ की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।