New Update
/anm-hindi/media/media_files/qefPcvkCJApEkdu86Lep.jpg)
40 lakhs are being sold everyday in UP
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पश्चिमी यूपी (UP) में गर्मी लगातार अपने तीखे तेवर दिखा रही है। जलती-चुभती गर्मी (Scorching Heat) के कारण लोगों का बुरा हाल है। उल्टी, दस्त के साथ पेट दर्द की शिकायतें बढ़ गई हैं। शरीर में पानी की कमी हो रही है, जिसकी भरपाई करने के लिए पिछले 20 दिन में ही एनर्जी ड्रिंक, ग्लूकोज और ओआरएस की मांग मार्च और अप्रैल के मुकाबले चार गुना से भी अधिक बढ़ गई है। जिला ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन के मुताबिक हर रोज जिले में करीब 40 लाख रुपये का (Energy drinks) एनर्जी ड्रिंक, ग्लूकोज और ओआरएस दवा स्टोरों पर बिक(sold) रही हैं।