सुरक्षाबल एवं टीएसपीसी कर बीच मुठभेड़!

जिले के मनातू के जंगल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई।  इस मुठभेड़ में टीएसपीसी के इनामी कमांडर मुखदेव यादव मारा गया। मुखदेव यादव के शव के पास से पुलिस ने इंसास रायफल एवं भारी मात्रा में गोली बरामद किया है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Indian army and TSPC

Indian army and TSPC

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जिले के मनातू के जंगल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई।  इस मुठभेड़ में टीएसपीसी के इनामी कमांडर मुखदेव यादव मारा गया। मुखदेव यादव के शव के पास से पुलिस ने इंसास रायफल एवं भारी मात्रा में गोली बरामद किया है। 

जानकारी के मुताबिक, प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के 10 लाख के इनामी कमांडर शशिकांत गंझू के खिलाफ कोबरा 209, जगुआर और पलामू पुलिस में सर्च अभियान शुरू किया था। सर्च अभियान के क्रम में रविवार की सुबह 7:30 के करीब पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के बंशी खुर्द एवं तरहसी थाना क्षेत्र के काश जंगल के बीच सर्च अभियान में शामिल सुरक्षाबल एवं टीएसपीसी के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई।