New Update
/anm-hindi/media/media_files/YbM5snoKzQIkhqN5SAtI.jpg)
Effect of elections on stock market
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: देशभर में लोकसभा चुनाव का माहौल गरम चल रहे हैं। इनमें शेयर बाजार का गिरना भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, वजह यह है की विदेशी निवेशकों को डर है कि पिछली बार से इस बार बीजेपी की सीटें कम हो जाएंगी। इसीलिए विदेशी निवेशक निवेश करने से डर रहे हैं। उसकी वजह से इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।